ईशप्रेम बस्ती में सूरज बाई के हाथों भोजन किया सकलेचा ने!

891

ईशप्रेम बस्ती में सूरज बाई के हाथों भोजन किया सकलेचा ने!

 

Ratlam : कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा बुधवार को शहर के मोतीनगर स्थित ईशप्रेम बस्ती के रहवासियों के बीच पंहुचे। उन्होंने बस्ती के रहवासियों का दुःख बांटते हुए भोजन किया।यह भोजन पार्वती बाई के घर से आया था।

 

पारस सकलेचा को अपने हाथों से खाना खिलाने वाली 65 वर्षीय सूरजबाई ने बताया कि पहली बार मेरे हाथों से किसी ने खाना खाया है।यह शब्द कहते हुए उनकी आंखों में आंसू छलकने लगे।जबकि सभी कुष्ठ रोगियों को हीनभावना से देखते हैं।वहीं पार्वती बाई ने बताया कि इस ईश प्रेमबस्ती में 40 घर है जो सभी वोट आपको देंगे।

IMG 20231109 WA0016

शहर में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा का जनसम्पर्क का दौर लगातार जारी हैं। जगह-जगह स्वागत और आत्मीयता से “दादा” जनता के विश्वास को कभी नहीं टूटने देने का विश्वास दिला रहे हैं।

 

*यह पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद*

जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,प्रेमलता दवे, यास्मीन शैरानी,बसंत पंड्या,राजीव रावत,पार्षद आशा रावत,अविजीत सुराणा,प्रेमलता व्यास, शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन,विजय कंडारे,शैलेंद्र सिंह अठाना,सुजीत उपाध्याय,सोनू व्यास, गणेश यादव,विरेन्द्र प्रताप सिंह,उपनेता कमरूद्दीन कछवाया,पार्षद मीनाक्षी सेन,संजय दवे,अनिल झालानी,इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत,जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी,शांतु गवली,टीनू मेन,डॉ मुस्तफा महू वाला,केजार मानसी, भरत सेन,प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा,अशोक डबरानी,राजेश प्रजापत, सुशील मेहता,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा,जोंटी भाई,कुसुम चाहर,संगीता, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

IMG 20231109 WA0018

*सकलेचा आज इन क्षेत्रों में करेंगे जनसम्पर्क*

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा 9 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 12-13 में राम मंदिर से प्रारंभ से जवाहर नगर सब्जी मंडी ए-कॉलोनी,मांगीलाल चावंड की गली,अकोदिया वकील साहब,मामुजी की चक्की,जवाहर नगर ई एक्स कॉलोनी,पार्षद श्रीमती आशा रावत के घर,चार बत्ती,ईश्वर बाबाजी की लाईन,बंटी मरमट की दुकान,गणेश मंदिर के सामने निवास पहलवान के मार्केट, अंबेडकर नगर बस्ती, सज्जन मिल रोड़,वार्ड क्रमांक 12 पदमश्री वाली गली,80 फीट रोड़,गली नंबर 7,एमबी नगर,मनीष नगर,विद्या विहार,गली नं. 8,मुरली अवतानी के घर समापन होगा।वहीं आज रात्रि 08 बजे पारस सकलेचा की आमसभा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर होगी।