Traffic Plan : आज से राजबाड़ा जाएं तो संभलकर, ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्ते बंद किए!
Indore : दिवाली पर्व पर बाजारों में ज्यादा भीड़ होने के कारण यातायात पुलिस ने राजवाडा सर्कल, सराफा एवं बाजार व्यवस्था के लिए कुछ मार्ग प्रतिबंधित किए हैं। निर्धारित सभी मार्ग 9 से 12 नवंबर की मध्य रात तक प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक प्लान निम्नानुसार रहेगा।
जो वाहन मृगनयनी से आने वाला ट्राफिक जो राजवाड़ा चौराहा होकर जाते है, वे फ्रुट मार्केट से नंदलालपुरा से जवाहर मार्ग यशवंत रोड चौराहा की और आवागमन कर सकेंगे। जो वाहन चालक मच्छी बाजार, हरसिद्धि मंदिर से यशवंतरोड होते हुए राजवाड़ा चौक जाना चाहते हैं, वे वाहन यशवंत रोड चौराहा से जवाहर मार्ग दोनों तरफ का रोड़ उपयोग कर आ-जा सकेंगे। लेकिन, राजबाड़ा चौक जाना प्रतिबंधित रहेगा। जो वाहन नरसिंह बाजार से जी सच्चानंद कपड़ा मार्केट, गौराकुंड चौराहा होकर राजवाड़ा जाना चाहते है, वे गौराकुंड चौराहा होकर सुभाष मार्ग से आ जा सकेंगे।
यातायात प्लान के अनुसार जो वाहन बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा चौराहा की तरफ जाना चाहते हैं, वे मल्हारगंज थाने से लेफ्ट टर्न कर सुभाष मार्ग का उपयोग कर जा सकेगे। लेकिन राजबाड़ा चौक जाना प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहन एवं सिटी बस राजमोहल्ला चौराहा से जवाहर मार्ग की और प्रतिबंधित रहेंगे। वे मृगनयनी से नगर निगम, रामबाग, इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपती होकर एयरपोर्ट की और गंगवाल चौराहा की और भंवरकुआं की और जा सकेंगे।
भारी वाहन एवं सिटी बस जो अग्रसेन चौराहा, सपना संगीता रोड़, भंवरकुंआ चौराहा से आने वाला ट्राफिक जो राजबाड़ा जाना चाहते हैं, वे हरसिद्धि तक ही जा पाएंगे। वे कलेक्ट्रेट होते हुए महू नाका होते हुए जा सकेंगे। राजबाड़ा, सराफा क्षेत्र में जाने वाले टू व्हीलर वाहन फ्रूट मार्केट, आड़ा बाजार, यशवंत रोड, निहालपुरा, रामलक्ष्मण बाजार, आगरा होटल गली, पावर हाऊस, सांटा बाजार, मारोठिया बाजार, बहीखाता गली, शक्कर बाजार मोरसली गली के सामने व यशोदा माता मंदिर सुभाष चौक चौराहा से बाहर जा सकेंगे।