पहले 101, फिर 51 और अब 21 आदतन अपराधियों का जिला बदर

400
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

पहले 101, फिर 51 और अब 21 आदतन अपराधियों का जिला बदर

छतरपुर: छतरपुर जिले में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं सकारात्मक वातावरण बनाने हेतु कार्यवाहियां लगातार जारी हैं। जिसके चलते कलेक्टर छतरपुर और जिला दंडाधिकारी संदीप जी.आर. ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए छतरपुर जिले विभिन्न थाना अंतर्गत 21 आदतन अपराधियों पर एक साथ मंगलवार को जिला बदर की कार्यवाही की है।

 

जिला दंडाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

 

●यह हुए जिला बदर..

 

जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत 2, थाना सिविल लाइन 6, ओरछा रोड थाना 1, ईशानगर 1, नौगांव 2, बंशिया 1, चंदला 1, अलीपुरा 2, लवकुशनगर 1, बमीठा 3 एवं गोयरा में 1 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इसके पहले 101 एवं 51 अपराधियों के विरूद्ध एक साथ कार्यवाही हो चुकी है। यह तीसरी कार्यवाही भी सम्भवतः प्रदेश की बड़ी कार्यवाही है।