अवैध शराब के ठिकानों पर दबिशे 5 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी!

जमीन में गड्ढों में ड्रमों में भरकर छुपा रखी थी अवैध शराब!

1694

अवैध शराब के ठिकानों पर दबिशे 5 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी!

 

Ratlam : कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम वास्कले द्वारा आबकारी उपनिरीक्षकों को साथ लेकर दलबल सहित ताल तहसील के कंजर डेरे पंथपिपलोदा एवं ग्राम कसारी में दबिशे दी गई।

IMG 20231109 WA0098

दबिश में 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 5 हजार किलो महुआ लहान जप्त किया जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के 4 प्रकरण ज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एवं 2 प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम किए जाकर विवेचना में लिए गए।

IMG 20231109 WA0097

*पकड़ाए आरोपियों में महिलाएं भी* 

कंजर डेरा पंथपिपलोदा के आरोपियों के नाम गुलाब बाई पति सूरजमल कंजर 57, वैशाली पति प्रदीप कंजर 26, विधा पिता शांतु कंजर 21, ग्राम कसारी आरोपी का नाम राधा पति श्याम 27 जाति मोंगिया हैं।जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत 5 लाख 16 हजार रुपए है।

 

*इनकी रही सराहनीय भूमिका* 

कार्यवाही में उपनिरीक्षक वन्दना अग्रवाल,अशोक दवे,हरेंद्र घुरैया,अविनाश भूरिया,चेतन वेद,संतोष मंडलोई,मीनाक्षी रेवाले एवं मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सांवरिया,आरक्षक संतोष नेका,रमनलाल पड़ियार, ममता निनामा, भगवतीलाल सोलंकी, प्रहलाद सिंह,भावना खोड़े, दिनेश खारोल, मनोज वर्सी,पुष्पा मीणा का योगदान रहा।