Weather Update: MP में कल से बढ़ेगी ठंड,उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फबारी,दक्षिण राज्यों में भारी बारिश के आसार
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत में मौसम परिवर्तित हो रहा है हवाएं अभी भी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है। दक्षिण राज्यों में पूर्व से आ रहा है बादलों के कारण कई राज्यों में बारिश हो रही है, वही पश्चिम से आए बादल भारत में उत्तरी राज्यों में अपना प्रभाव बता रहे हैं। इससे अब इन राज्यों में ठंड तेजी से दस्तक देने वाली है।
आज कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी होने की संभावना है जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली में बारिश की संभावना है। उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के हिस्से में भी बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
दक्षिण राज्यों में तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गोवा में भी आज भारी बारिश की संभावना है तथा कर्नाटक के समुद्र तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है। दक्षिण के बादल महाराष्ट्र तक फैले हुए हैं जहां से वें पूर्व दिशा की ओर मुड़ रहे हैं। महाराष्ट्र के दक्षिण पश्चिम पूर्वी इलाकों में अनेक स्थानों पर सामान्य बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहेगा सिर्फ दक्षिणी भाग में बादल छाए रहेंगे। मध्य प्रदेश में कल से रात का तापमान 3 डिग्री गिरने की संभावना बढ़ रही है वही अगले सप्ताह दिन के तापमान में भी कमी आने लग जाएगी। ग्वालियर में खासकर ठंड का असर देखा जाएगा यहां बादल भी छाए रहेंगे।