मुथुट फायनेन्स लिमिटेड का फरार ईनामी आरोपी पकड़ाया!

1 फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस!

1080

मुथुट फायनेन्स लिमिटेड का फरार ईनामी आरोपी पकड़ाया!

Ratlam : बैंक के कर्मचारी द्वारा ग्राहकों के लोन के रुपए जमा नहीं करने तथा फर्जी खाते अन्य ग्राहकों के नाम से खोलकर लोन के रुपए निकालना एवं ग्राहकों के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाने, दस्तावेजों की कुटरचना जैसे संगीन अपराध करने वाले आरोपी को पकड़ने में शहर की थाना माणकचौक पुलिस को सफलता मिली हैं, बता दें कि यह आरोपी 5 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था जिस पर तत्कालीन एसपी द्वारा इनाम घोषित किया था।

 

बता दें कि वर्ष 2018 में आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ, नि.238 ई ब्लॉक,बिड़ला ग्राम नागदा जिला उज्जैन व अन्य के विरुद्ध प्रार्थी तुषार परदेशी पिता रमेश परदेशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रतलाम के कसारा बाजार क्षेत्र स्थित मुथुट फायनेन्स लिमिटेड कम्पनी के एक आरोपी ने ग्राहकों के लोन के रुपए जमा नहीं करने तथा फर्जी ग्राहकों के नाम से खाते खोलकर लोन के रुपए निकालना एवं ग्राहकों के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाना,दस्तावेजों की कुटरचना आदि धोखाधड़ी कर गबन किया हैं।

 

प्रार्थी के आवेदन जांच पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 481/2018 धारा 120 बी420, 406, 409, 467, 468, 471, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।

 

 

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी माणकचौक के नेतृत्व में सायबर सेल,माणकचौक थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

 

टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ 238 ई ब्लाक बिड़ला ग्राम नागदा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया तथा फरार अन्य आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव निवासी 175 A ब्लाक बिरला ग्राम उज्जैन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी हैं।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निरीक्षक प्रिति कटारे,उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले,प्रधान आरक्षक नारायण सिंह जादौन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत व आरक्षक संजय सोनावा एवं हिम्मत सिंह का सराहनीय भूमिका सराहनीय रही।