रासी वान डर डसन ने खेली नाबाद 76 रन की पारी, जेराल्ड कूट्जी ने लिए 4 विकेट

साउथ अफ्रीका आखिरी लीग मैच में 5 विकेट से जीता

488

रासी वान डर डसन ने खेली नाबाद 76 रन की पारी, जेराल्ड कूट्जी ने लिए 4 विकेट

अहमदाबाद: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान पर 5 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। टीम ने अहमदाबाद में 245 रन का टारगेट 47.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। रासी वान डर डसन ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन का योगदान दिया। मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले, अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट झटके। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।

 

साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत, 10 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया

245 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डी कॉक ने तेजी से रन बनाए और कप्तान टेम्बा बावुमा ने उनका बखूबी साथ निभाया। टीम ने 10 ओवर में बगैर नुकसान के 57 रन बनाए।

 

 

अफगानिस्तान की पारी

अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन बनाए, जबकि रहमत शाह ने 26, नूर अहमद ने 26, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25 और राशिद खान ने 14 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को 2-2 विकेट मिले।

अजमत ने टीम को 244 तक पहुंचाया, लेकिन सेंचुरी नहीं बना सके

डेथ ओवर में अफगानी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने नूर अहमद (26 रन) के साथ 44 और मुजीब उर रहमान के साथ 22 रन की अहम साझेदारी की। वे 97 रन बनाकर नाबाद लौटे और पहली सेंचुरी बनाने से चूक गए। टीम ने आखिरी 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बनाए।

शाह, अजमत और राशिद ने 150 पार पहुंचाया, टीम ने 132 बनाने में 5 विकेट गंवाए

पारी के मिडिल ओवर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के नाम रहे, हालांकि रहमत शाह 26 और राशिद खान 14 ने छोटी, लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। रहमत ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ 49 और राशिद ने 44 रनों की अहम साझेदारी की। इन साझेदारियों के दम पर टीम 150 रन का आंकड़ा पार कर सकी। 40वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 173/7 रहा।

इसस पहले, पावरप्ले में 41/2 बनाने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए, 116 रन पर मोहम्मद नबी का विकेट गंवाने के बाद ऐसा लगने लगा था कि अफगानी टीम जल्दी ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन राशिद खान ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ साझेदारी करके स्कोर आगे बढ़ाया। 23वें ओवर में अफगानी फील्डर्स ने अजमतुल्लाह को रनआउट करने का मौका गंवाया, तब वे 21 रन पर खेल रहे थे।

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए। टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 9वें ओवर की पहली और इब्राहिम जादरान 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। टीम ने पहले 10 ओवर में दो विकेट खोकर 41 रन बनाए।