Amit Shah’s Election Meeting : अमित शाह मनावर पहुंचे, इस बार तीन दिवाली मनाने का दावा!

देखिए VDO : कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा 'तीन तिगड़ा तो काम बिगड़ा!'

353

Amit Shah’s Election Meeting : अमित शाह मनावर पहुंचे, इस बार तीन दिवाली मनाने का दावा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

 

Dhar : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार जिले के दौरे पर आए। अमित शाह ने सबसे पहले जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदेश सोनिया का होता है निर्देश कमलनाथ का होता है गलती हो जाए तो चांटा दिग्विजय सिंह को पड़ता है।

आपने कहा कि इस बार तीन दिवाली मनाना है एक तो कल फिर दूसरी 3 दिसम्बर को भाजपा को जीतकर और तीसरी 22 जनवरी को जब अयोध्या मैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और 3 दिसम्बर को फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस तीन परिवार से चलती है। पहला है कमलनाथ का, दूसरा दिग्विजय सिंह का और तीसरा है राहुल गॉंधी और सोनिया गॉंधी का परिवार। हमारे यहा गुजरात मे कहते है ‘तीन तिगडा तो काम बिगड़ा’ मगर यहा अलग है। आदेश गॉंधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का चलता है और गलती होती है तो चांटा दिग्विजय सिंह को लगा देते हैं। मध्यप्रदेश में कपड़ा फाड़ राजनीति है, वो प्रदेश का भला नही कर सकती।

गृहमंत्री ने जनसभा में पूछा कि क्या 17 नवंबर को भाजपा सरकार के लिए वोट करोगे? क्या हमारे प्रत्याशी शिवराज कन्नौज को वोट दोगे? कमल के निशान पर बटन दबाओगे और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाओगे तो मैरे साथ दोनों हाथ उठाइए और विजय के संकल्प की मुठ्ठी भींचे और प्रचंड आवाज से बोलिए ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्।’