भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी ताकत राजस्थान में दिखाने को कहा गया है। जयपुर में पीसीसी चीफ को हजारों लोगों को एमपी से लेकर पहुंचना है। दरअसल 12 दिसंबर को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही थी, लेकिन अब दिल्ली की जगह जयपुर में यह प्रदर्शन होगा।
इस रैली को प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस हर राज्य में अपनी पूरी ताकत लगाने जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी इस रैली में लोगों को लेकर जाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस रैली को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी संबोधित करेंगे। पहले यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में यह रैली होने वाली थी, लेकिन वहां पर कांग्रेस को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई।
इसलिए उसने अपनी सरकार वाले राज्य में इस रैली को करने का निर्णय लिया है। पीसीसी चीफ को मिले टारगेट के बाद सभी जिला, शहर, ब्लॉक के अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यकर्ताओं को लेकर जयपुर पहुंचे।
इस रैली में कमलनाथ की ताकत का अहसास ज्यादा से ज्यादा लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर होगा।