Fake Pacemaker : 600 मरीजों को नकली पेसमेकर लगाने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार!
Itawa (UP) : सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉ समीर सर्राफ को 600 दिल के मरीजों को नकली पेसमेकर लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से 200 मरीजों की मौत हो गई थी। डॉ समीर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया।
इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात डॉ समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गहन जांच में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार डॉक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश करने के लिए सैफई के पुलिस उप अधीक्षक नागेंद्र चौबे लखनऊ ले गए।
हृदय रोगियों को फर्जी पेसमेकर लगाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले डॉ समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार करने का कारण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हृदय रोगी मरीजों को सस्ती दर के पेसमेकर लगा करके अधिक रकम की वसूली की गई।
इस मामले की जांच शासन स्तर पर शुरू की गई थी। इसके बाद में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार ने सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।