MP में 48 घंटे बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल शाम 6 बजे से लगेंगे ताले

विधानसभा चुनाव के कारण शराब पर रहेगा प्रतिबंध, करोड़ों रुपए का होगा नुकसान

414

MP में 48 घंटे बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल शाम 6 बजे से लगेंगे ताले

भोपाल:जिले में विधानसभा चुनाव में व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए बुधवार से करीब 48 घंटे के लिए शराब की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने विधानसभा चुनाव में चार दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इनमें मतदान दिवस के दो दिन पहले और मतगणना वाला दिन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिले में 87 शराब दुकानों में कल शाम छह बजे ताला लगा दिया जाएगा। इससे विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान होने की संभावना है।

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए भोपाल जिले में 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। इससे पहले 15 नवंबर बुधवार को शाम छह बजे से शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक शराब पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, जिंसी चौराहा स्थित देशी शराब भंडारागार और गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह, 3 दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।