Fire In Darbhanga Humsafar Express: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में भीषण आग

691

दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी भीषण आग, 8 यात्री घायल!

इटावा में दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस (Fire in Darbhanga Express) में बोगी के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन बोगियों में भीषण आग लग गई. इस घटना में 8 यात्री घायल हुए हैं. भारतीय रेलवे में एक और हादसा हुआ है. बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लग गई. ट्रेन में अगलगी की यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई. इससे बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है. जानकारी के अनुसार ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी.

ट्रेन में आग लगी की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया. इसके बाद यात्रियों को उतारा गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में जान-माल के हानि की खबर नहीं है.

जले कोच को हटाकर ट्रेन को किया गया रवाना

बता दें कि नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगी थी. इसमें से S 1, S 2 कोच पूरी तरह जल गए हैं. रेलवे के मुताबिक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जले तीनों कोच को हटाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक बोगी जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई

अलग कर दिया गया है।

 

 

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आग से किसी यात्री को कोई क्षति नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग एस-1 कोच में लगी थी। उसे काट कर अलग कर दिया गया है। उसके आगे और पीछे के कोच एस -2, एस-3 और एसएलआर को भी एहतियातन अलग किया गया है। आग 90 प्रतिशत बुझा ली गई है। आग 5.33 बजे शुरू हुई। कानपुर- दिल्ली पर रेल मार्ग पर ओएचई बंद कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है। 16 ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।