MP Election: मतदान के दौरान कठिनाइयों और शिकायतों के निराकरण के लिए 4 दल गठित, IAS अधिकारी तैनात

566
MP Assembly Election 2023

MP Election: मतदान के दौरान कठिनाइयों और शिकायतों के निराकरण के लिए 4 दल गठित, IAS अधिकारी तैनात

भोपाल: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों और शिकायतों की निराकरण के लिए आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में चार अलग-अलग दल गठित किए हैं।

WhatsApp Image 2023 11 16 at 12.01.38

WhatsApp Image 2023 11 16 at 12.01.38 1

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश के अनुसार IAS अधिकारी मनोज खत्री संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को नर्मदा पुरम और जबलपुर संभाग, IAS अधिकारी राकेश सिंह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इंदौर और उज्जैन संभाग, IAS अधिकारी बसंत कुर्रे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग और IAS अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सागर, शहडोल और रीवा संभाग का दायित्व सौंपा गया है।

इन चार दलों में इन IAS अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी लगाए गए हैं। जिन व्यक्तियों को भी चुनाव और मतदान के संबंध में कोई शिकायत हो तो वह इन संभागों में संबंधित दलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी शिकायत और कठिनाइयों के संबंध में संपर्क कर सकते हैं।