Polling Station of Malvi Culture : पहली बार बनाए गए मालवी संस्कृति के मतदान केंद्र!
Indore : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर इस बार के चुनाव में ज़िले में मतदान के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं की गई। कुछ मतदान केंद्र तो देखने लायक हैं। मतदानकर्मियों को सामग्री वितरण स्थल पर भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
पहली बार ऐसा मतदान केंद्र
पलासिया स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को मालवा की संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है। यहां आने वाले मतदाताओं को मालवा की संस्कृति की झलक दिखाई देगी। मतदान करने आने वालों के लिए यहां मालवी भाषा में स्लोगन लिखे गए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां वेटिंग एरिया भी बनाया गया है। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर की देखरेख में शहर में आदर्श और 3R मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह के मतदान केंद्र संभवत पहली बार इंदौर में ही बने हैं। इन मतदान केदो को देखकर इंदौर के देश में स्वच्छता में नंबर वन होने का एहसास भी हो रहा है।