Delhi-Mumbai Expressway : समय पर दिल्ली नहीं जुड़ पाएगा मुंबई से!
New Delhi : देश के सबसे हाईटेक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लंबे इंतजार के बाद भी काम समय पर पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर का काम निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रहा है।
बताते हैं कि इस 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर को मार्च, 2024 तक की तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है। लेकिन, अभी कई हिस्सों में निर्माण करीब 60 प्रतिशत तक पूरा हो पाया है। यहां काम की स्पीड बहुत धीमी है खासकर फरीदाबाद से लेकर दिल्ली के बीच कार्य की स्पीड धीमी हो गयी है, जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट को अगस्त 2024 तक जाकर ही पूरा किया जा सकेगा।
दिल्ली को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आश्रम के पास गोल चक्कर पार्क से यमुना कैनाल के किनारे फरीदाबाद, बल्लभगढ़ होते हुए गुरुग्राम की सीमा में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक 60 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पर यह काम डेडलाइन पूरी होने के बावजूद पूरा नहीं हो पा रहा।