Cricket Fever : अहमदाबाद फ्लाइट्स का किराया 6 गुना बढ़ा, मुंबई से 2 स्पेशल ट्रेन!
Mumbai : टीम इंडिया के फ़ाइनल में आने के बाद पूरे देश पर क्रिकेट का खुमार चढ़ा है। कई क्रिकेट प्रेमी किसी भी तरह फ़ाइनल देखने अहमदाबाद जाना चाहते हैं। लेकिन, ट्रेन उपलब्ध नहीं है और फ्लाइट के किराए 6 गुना तक बढ़ गए। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मुंबई से अहमदाबाद के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया संभावित जीत का हर कोई गवाह बनना चाहता है। सभी महानगरों और बड़े शहरों से अहमदाबाद का फ्लाइट का किराया 6 से 8 गुना बढ़ गया है। बेंगलुरु से अहमदाबाद का सामान्य दिनों का किराया 6 हजार आसपास रहता है। लेकिन, शनिवार का हवाई टिकट 33 हजार रुपए में मिल रहा है।
इंदौर से भी अहमदाबाद का किराया करीब साढ़े 4 हजार होता है, जो शनिवार का बढ़कर 37 हजार और 43 हजार तक हो गया। इसी तरह दूसरे शहरों से अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट्स का टिकट भी कई गुना बढ़ गया है। ये स्थिति तब है, जब देश की सभी बड़ी एयरलाइन शनिवार को इस रूट पर छह उड़ानें ऑपरेट कर रही है।
इतना हो गया फ्लाइट का किराया
इंडिगो की गुरुवार तड़के और शाम सात बजे की फ्लाइट का किराया सबसे कम 26,999 रुपये है। जबकि, आकासा एयर की शनिवार की फ्लाइट का किराया 28,778 रुपये है। मैच के दिन यानी रविवार को बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 30,999 रुपए है। कुछ लोगों ने मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने की योजना बनाई। लेकिन, मुंबई स्टॉपओवर वाली फ्लाइट्स का किराया भी 16,000 से अधिक है।
इसी तरह दिल्ली से अहमदाबाद का सामान्य दिनों का हवाई किराया करीब 4,000 रुपए है। लेकिन, दिल्ली से 18 नवंबर को इंडिगो की शाम को इंदौर के रास्ते अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट का किराया 20,045 रुपये है। इसी तरह विस्तारा की रात 21.55 बजे की वाया मुंबई फ्लाइट का किराया 18,563 रुपए है। 19 नवंबर यानी मैच के दिन सुबह की सारी फ्लाइट्स बुक हो चुकी हैं। शाम 19.25 बजे वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट का किराया 10,043 रुपये और रात 21.35 बजे आकासा एयरलाइन की फ्लाइट का किराया 11,086 रुपये दिखा रहा है।
रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक वर्ल्ड कप फाइनल के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (CSMT)-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01153) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 18 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे रवाना होगी। ये गाड़ी अगले दिन यानी सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मैच समाप्ति के बाद वापसी में अहमदाबाद- छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (01154) अहमदाबाद से 20 नवंबर 2023 को रात 01.44 बजे प्रस्थान होगी। ये ट्रेन सुबह 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09011) 18 नवंबर 2023 यानी शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन वर्ल्ड कप फाइनल के दिन यानी रविवार 19 नवंबर को सुबह 07.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09049) रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाद, सूरत, भरूच, वडोदरा और गेरटपुर स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 01153/01154 दोनों तरफ ट्रेन दादर, ठाणे , वसई रोड, सूरत, वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी. CSMT- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 11 3A, तीन 2A, एक 1A और दो स्लीपर पावर कार और 17 LHB कोच होंगे। ट्रेन संख्या 01153/01154 की टिकट बुकिंग 18 नवंबर 2023 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।