अनोखा अन्नकूट : गायों को लगाया 56 व्यंजनों का भोग!
Ratlam : गोपाष्टमी पर शहर में अनोखा अन्नकूट हुआ। गायों को 56 पकवानों का भोग लगाकर शहर की सभी गौशालाओं में गायों को पकवान खिलाया गया, इसमें विशेष बात यह रही कि गायों को खिलाएं गए पकवानों में 1100 रुपए किलो की ड्रायफ्रूट की मिठाई भी शामिल थी।
इस अनोखे अन्नकूट का आयोजन वाघेला गोसेवा जीवदया समिति के दिनेश वाघेला और उनकी टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन शहर के खेतलपुर स्थित गोशाला में में हुआ, यहां गायों के लिए मिठाइयां, नमकीन और अन्य व्यंजनों को तैयार कर गायों का विधि-विधान से पूजन कर भोग लगाकर गायों को खिलाया गया।
खेतलपुर गोशाला में 4500 गायों के लिए गुड़ की लापसी, मिठाइयां, नमकीन तैयार किए गए जो शहर की जैन दिवाकर गोशाला,बकरा गोशाला, त्रिवेणी गोशाला, गोपाल गोशाला,जेवीएल कामधेनु गोशाला, ग्राम इसरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान गोशाला, शीतल तीर्थ गोशाला, श्री राम गोशाला सैलाना, श्री राम कृष्ण गोशाला बांगरोद में भी गायों को भोग लगाकर आरती की गई। जिसमें ढ़ोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए महिलाओं ने नृत्य किया।वाघेला गोसेवा जीवदया समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव के मुख्य अतिथि महंत आत्मानंद सरस्वती व महर्षि संजय सरस्वती का पुष्प माला से अभिनन्दन किया गया।
आयोजन में शहर के राजेंद्र कीर्ति व्यास, लक्ष्मण अर्पित खंडेलवाल, सुरेश पांडे, रितेश चौहान, ज्ञानेंद्र सी चौहान, हरेंद्र सिंह वाघेला, प्रमोद पाठक, सचिन देवड़ा, राहुल वाघेला, रुबल जैन, हनी जैन, मंगल सुराणा, रूप सिंह चौहान, मदन सोनी, निलेश वाघेला, विशाल वर्मा, नीरज सुरोलिया, अशोक तिवारी, जगदीश सिंह, राजेश सोलंकी, महावीर सिंह शक्तावत सहित अखिलेश्वर महादेव महिला मंडल, गुरु भक्त महिला मंडल, तुलसी महिला मंडल, राजपूत समाज, विशिष्ट अतिथि मांगी बाई सिसोदिया, ममता पंचोली, कविता चौहान, इंदु भट्ट, मनोरमा शर्मा, नीतू वाघेला, इंदु पाठक, अनीता अग्रवाल, रक्षा मिश्रा, प्रतिभा वाघेला आदि मौजूद रहें।