कॉलोनी के विकास कार्यों में कमी नहीं रखी जाएगी, रहवासियों को दिया आश्वासन!
Ratlam : शहर में चौतरफा विकास हेतु यथासंभव प्रयास करेंगे, रामबाग के पास में कालिकामाता लोक का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जा रहा हैं एवं यह लोक शहर में अनूठा एवं अद्भुत होगा, यह बात शहर प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल ने कही वह शहर की पॉश कॉलोनी रामबाग में दीपावली मिलन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे थे।
उन्होंने कॉलोनी के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहवासियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। महापौर पटेल ने बताया कि रामबाग के पास में कालिकामाता लोक का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जा रहा हैं एवं यह लोक शहर में अनूठा एवं अद्भुत होगा।
बता दें कि रामबाग कॉलोनी जो शहर के बीचों-बीच प्रतिष्ठित परिवारों की कॉलोनी हैं, पटेल ने कालोनी रहवासियों को दीपावली मिलन समारोह की बधाई प्रेषित करते हुए शहर में चौतरफा विकास के बारे में उल्लेख किया एवं रामबाग कॉलोनी विकास हेतु यथासंभव प्रयास का आश्वासन देते हुए कॉलोनी के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहवासियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
पटेल ने बताया कि रामबाग के पास में कालिकामाता लोक का निर्माण अति शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है एवं यह लोक शहर में अनूठा एवं अद्भुत होगा।
इस अवसर पर रामबाग वार्ड नंबर 36 के पार्षद पति राजेश माहेश्वरी ने भी दीपमिलन समारोह को संबोधित कर विकास कार्य हेतु अपना सहयोग प्रदान करने के वादे को दोहराया।
कॉलोनी के उपाध्यक्ष कमल दवे एवं कार्यकारिणी सदस्य वरुण पोरवाल ने बताया कि इस चुनाव में रामबाग निवासियों का मतदान प्रतिशत 90% से ऊपर रहा हैं एवं अधिक मतदान हेतु रामबाग रहवासी समिति द्वारा संपूर्ण प्रयास किए गए एवं भविष्य में भी रामबाग निवासियों द्वारा प्रशासन को संपूर्ण योगदान प्रदान किया जाएगा।
दीपमिलन समारोह कार्यक्रम में विकास समिति संरक्षक भागचंद कोठारी, सुरेंद्र पोरवाल, अध्यक्ष वीरेंद्र पोरवाल, सचिव सुरेश नायर उपाध्यक्ष कमल दवे, विकास जैन, एडवोकेट प्रणय ओझा, अशोक अग्रवाल, सिद्धिकी, हरीश सुरोलिया, दशरथ पोरवाल, प्रमोद राघव, प्रदीप मलहोत्रा सहित 150 से अधिक रहवासी उपस्थित रहें।