अपने जन्मदिन को बनाया यादगार, स्वयं के साथ अपने मित्रों से भी कराया रक्तदान!

जरुरतमंद रोगियों के लिए 41 यूनिट किया रक्तदान!

1087

अपने जन्मदिन को बनाया यादगार, स्वयं के साथ अपने मित्रों से भी कराया रक्तदान!

Ratlam : अपने जन्मदिन को थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के जीवन में

खुशियां को लेकर सतत प्रयत्नशील रहने वाले सुमित मोड़ ने लगातार चौथे वर्ष अपने जन्मदिन कोमानवसेवा समिति रक्त केंद्र पर लगातार 8 घंटे अपने मित्रों को मोबाइल लगाकर, ब्लड बैंक बुलवाया और उनके साथ स्वयं ने रक्तदान कर 41 यूनिट रक्तदान कर मानवता को समर्पित किया।

 

हां हम बात कर रहें हैं,

शहर के एक ऐसे शख्स सुमित की जिन्होंने अपना रक्तदान केक काटकर नहीं, दूसरे रूप में खुशियां मनाते हुए नहीं, वरन उन जरुरतमंद थेलेसिमिया रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए मनाया, इस रक्तदान शिविर में उन्होंने स्वयं ने तो रक्तदान किया अपने दोस्तों को भी मोबाईल लगाकर बुलाया और उनसे भी रक्तदान कराते हुए 41 यूनिट रक्त मानवता को समर्पित किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथि इंजीनियर राहुल अहिरवार, विक्रांत ठाकुर, शुभम मिश्रा, राजकुमार राजावत, डॉ ईश्वर पाटीदार, पुष्पराज चौधरी, समाजसेवी गोविंद काकानी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर किया।

IMG 20231127 WA0052

अपना स्वागत उद्बोधन देते हुए सुमित मोड़ ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि हमारे और आपके रक्तदान से सभी अस्पताल में उपचाररत मरीजों के उपचार में मदद मिलती है। इस अवसर पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने सुमित मोड मित्र मंडल को अपने फाउंडेशन की ओर से लगातार चौथे वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने पर पुष्पहार, शाल एवं श्रीफल देते हुए इस पुनीत कार्य को सतत जारी रखने का आह्वान किया।

इन्होंने मानवता को समर्पित किया रक्तदान!

जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सुमित मोड़ के साथ इंजीनियर राहुल अहिरवार, नारायण राठौड़, हरिराम सोनार्थी, निहाल सिंह राणावत, दौलत सिंह राणावत, विशाल पाटीदार, पवन पाटीदार, राहुल जायसवाल, लेखराज पाटीदार, अंकुर पाटीदार, राजेश माली, भावेश कुमार, शुभम मिश्रा, नारायण राठौर, राजेश डामोर, मनीष भूरिया, डॉ ईश्वर पाटीदार, दशरथ गोयल, निलेश पाटीदार, राज प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, भीमराज गुर्जर, राजू गुर्जर, राजकुमार सिंह, विपुल कुमावत, संदीप शर्मा, आदित्य श्रोत्रिय, संजय परमार, दिलीप सेन, कमल परिहार, पवन राठौड़, समंदर सिंह, दातार सिंह पटेल, ओमप्रकाश सेन सत्संगी, आशीष पालीवाल, देवेंद्र सिंह सोलंकी, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, मुकेश जाट, पुष्पराज चौधरी एवं प्रिया परासिया (चौधरी) आदि ने रक्तदान किया।

IMG 20231127 WA0049

इस अवसर पर विशेष रुप से मित्रगण एवं एमपीईबी कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति की और से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।