Zero Waste Marriage : एक विवाह ऐसा भी

कहीं प्लास्टिक का उपयोग नहीं, निकले गीले कचरे का ऑन द स्पॉट निपटान

933
Zero Waste Marriage : एक विवाह ऐसा भी

Indore : देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 5वीं बार स्वच्छता का पंच लगाने में सफल रहा। इसमें अहम भूमिका निभाने वाले निगम के सफाई मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। निगम के यही सफाई मित्र शहर की स्वच्छ बनाए रखने में अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करते हैं। वार्ड-57 के सफाई मित्र सिद्धार्थ ने भी अपने विवाह समारोह में भी किसी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग किए बिना अपना विवाह जीरो वेस्ट समारोह (Zero Waste Ceremony) बनाया। इसमें स्वागत के बैनर से लेकर भोजन की थाली तक प्लास्टिक का उपयोग किया गया।

Zero Waste Marriage : एक विवाह ऐसा भी

सफाई मित्र सिद्धार्थ एवं जानकी (Safai Mitra Siddharth and Janaki) के जीरो वेस्ट विवाह समारोह में स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान करते हुए होम कंपोस्टिंग की किट एवं 3R (Reduce, Reuse, Recycle) पर आधारित घड़ी उपहार स्वरूप दी। इस जीरो वेस्ट विवाह समारोह में आने वाले अतिथियों को कंपोस्ट खाद (Compost Manure) उपहार में दी गई।

जीरो वेस्ट विवाह समारोह में आईआईटी इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट स्टार्टअप ‘स्वाहा’ (Swaha) की वैन से फ़ूड वेस्ट और NGO के माध्यम से सूखे कचरे का निपटान ऑन द स्पॉट करवाने की व्यवस्था कर सफाई मित्र को जीरो वेस्ट वेडिंग का उपहार दिया। जीरो वेस्ट विवाह समारोह में माय एफएम की रेडियो जॉकी आरजे विनी (My FM radio jockey RJ Vini) द्वारा ऑन एयर आकर शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं जीरो वेस्ट समारोह आयोजित कर प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की भी अपील की गई।

Zero Waste Marriage : एक विवाह ऐसा भी

स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि शहर में कई जीरो वेस्ट कार्यक्रम हुए हैं पर सफाई मित्र जो कि प्रतिदिन शहर की सफाई में कार्य रहता है के इस अनूठे जीरो वेस्ट विवाह समारोह में कपड़े का स्वागत बैनर, कैटरिंग में उपयोग किए जाने वाले बर्तन बैंक के स्टील के बर्तन, डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच का उपयोग किया गया है। ‘स्वाहा’ स्टार्टअप शहर ही नहीं देश में ज़ीरो वेस्ट इवेंट्स के लिए जाना जाता है। उनकी ज़ीरो वेस्ट शादियां काफी प्रसिद्ध हैं और अब इंदौर की जनता उनके ज़ीरो वेस्ट वेडिंग्स को बहुत सराह कर अपना रही है। इंदौर के ऐसे नवाचार ही उसे सबसे स्वच्छ शहर बनाते हैं।