तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी सस्पेंड मामला पोस्टल बैलेट का!

1118

तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी सस्पेंड मामला पोस्टल बैलेट का!

भोपाल : पोस्टल बैलेट छेड़छाड़ के मामले में बालाघाट एसडीएम गोपाल कुमार सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है, उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को मिली हैं। यह कार्यवाही जबलपुर कमिश्नर के आदेश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने की हैं।

इस मामले में पहले पोस्टल बैलेट के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी लालबर्रा के तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेडी को बालाघाट ट्रेजरी में स्ट्रांगरूम में पोस्टल बैलेट के बंडल बनाए जाने का मामला सामने आने पर दो दिनों पहले ही हटा दिया था।

मामले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को भारत निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिला था और बालाघाट में पोस्टल बैलेट में छेड़छाड़ के कथित वायरल हुए विडियो को सौंपा था, सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद और गुरदीप सिंह सप्पल ने आयोग को शिकायत देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी।इसके बाद आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल सोनी को हटा दिया गया।