Nagaland Firing : उग्रवादी समझकर 6 युवकों को सुरक्षाबलों ने मार डाला

बवाल हुआ, सुरक्षाबलों की गाड़ियां फूंकी, SIT करेगी जांच

547

Mon (Nagaland) : शनिवार शाम को सुरक्षाबलों की फायरिंग (Firing of Security Forces) से 6 लोगों की मौत होने की जानकारी है। इसके बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गई। सुरक्षा बालों ने ये मोन जिले के ओटिंग गांव में किया। यहाँ उग्रवादी होने की आशंका में बलों ने फायरिंग की और 6 लोगों की मौत हो गई।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए निंदा की और लोगों से इलाके में शांति बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच एसआईटी (SIT) करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भी इस घटना पर दुख जताया।

नागालैंड में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब मोन जिले के ओटिंग में सुरक्षा बलों ने उग्रवादी समझकर कुछ युवकों पर फायरिंग (Firing on Some Youths Thinking of Them as Terrorists) कर दी। इस घटना में उनकी मौतें हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और आम लोगों में काफी गुस्सा है। कथित तौर पर गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को आग लगा दी।

अमित शाह ने ट्वीट करके कहा कि नागालैंड के ओटिंग गांव में घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी (High Level SIT) इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय दिलाया जा सके।

घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने ट्वीट किया, ‘मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करना करता हूं। उच्चस्तरीय एसआईटी (High Level SIT) मामले की जांच करेगी और कानून के अनुसार न्याय होगा। सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।’