Omicron Variant : कोरोना से कम घातक है ओमिक्रोन वेरिएंट

दक्षिण अफ्रीका में नए स्ट्रेन से नहीं हुई एक भी मौत नहीं

695
Omicron Variant

डब्ल्यूएचओ और कोरोना वायरस विशेषज्ञ इस बात से तेजी से आश्वस्त हो रहे हैं, कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन ‘सुपर माइल्ड’ (Super Mild) है। अब तक, दक्षिण अफ्रीका में कहीं भी ओमीक्रोन से कोई मौत नहीं हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने और बड़े पैमाने पर सनसनी की स्थिति को समाप्त करने की अपील की है।

WHO ने कहा कि इसके बजाय सावधान रहें और आशावादी (Be Careful and Optimistic) बने। क्योंकि, दक्षिण अफ्रीका की ज्यादातर रिपोर्टों से पता चलता है कि नया वेरिएंट ओमीक्रोन पिछले डेल्टा वेरिएंट की तुलना में अधिक घातक नहीं है। वास्तव में, ओमीक्रान के निदान के परिणामस्वरूप किसी के अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट तेजी से कई देशों में पांव पसार रहा है। वायरस के इस वेरिएंट को अन्य स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और संक्रामक बताया जा रहा है। WHO के अनुसार अब तक यह वायरस दुनियाभर के 25 देशों में फैल चुका है। वहीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने भी पिछले हफ्ते इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया था। कई देशों में इसके संक्रमण से बचने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेशनल उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया गया। लेकिन, इस बीच एक राहत देने वाली जानकारी सामने आई।

WHO और कोरोना वायरस विशेषज्ञ इस नए वेरिएंट पर लगातार स्टडी कर रहे हैं। वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये वायरस अन्य वेरिएंट के मुकाबले कितना खतरनाक है। दक्षिण अफ्रीका में वायरस से लोगों को संक्रमित हुए एक सप्ताह भी हो गया। मरीजों पर की गई अपनी स्टडी में विशेषज्ञों ने पाया कि कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक तो है! लेकिन, इसके संक्रमण के बाद भी दक्षिण अफ्रीका में कहीं भी कोविड की मृत्यु दर में उछाल नहीं आया।

तेजी से फैलता है ओमीक्रोन
विशेषज्ञों को मानना है कि ये वायरस तेजी से लोगों में फैल रहा है। लेकिन, ओमीक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों का अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वहीं WHO ने यात्रा प्रतिबंधों को हटाने की अपील करते हुए कहा कि हमें प्रतिबंध लगाने की जगह सावधानी बरतनी चाहिए और आशावादी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की रिपोर्ट के पता चला है कि ‘ओमिक्रोन’ कोरोना वायरस का वेरिएंट ‘डेल्टा’ की तुलना में ज्यादा घातक नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के अस्पतालों और डॉक्टरों के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित अधिकांश रोगियों में केवल गंभीर सिरदर्द, चक्कर आना और हाई पल्स रेट का अनुभव किया गया है।