Weather Update: तेलंगाना में जाकर चक्रवात हुआ फेल, तेजी से पूर्व की ओर बहा, MP में बारिश की संभावना हुई कम
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
दक्षिणी समुद्र में बना चक्रवात अपनी दिशा बदलता हुआ तेलंगाना में जाकर कमजोर हो गया। इसके कमजोर होते ही यह बिखर गया और तेज हवाओं के साथ यह पूर्व दिशा की ओर जाकर उत्तर पूर्वी राज्यों से होता हुआ चीन की ओर निकल रहा है।
मध्य प्रदेश में चक्रवात से बादल छाए हुए हैं, लेकिन अब चक्रवात के अचानक बिखरकर तेजी से पूर्व की ओर बहने से बारिश की संभावनाएं कम हो जाएंगी। वहीं पश्चिमी हवाओं से ठंड का असर एक-दो दिन में बढ़ेगा। रात का पारा गिरने लगेगा।
दक्षिण राज्यों में पूर्व दिशा की ओर से बादलों का आवागमन जारी है जिससे तमिलनाडु सहित केरल और आंध्र प्रदेश में सामान्य या तेज बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।
उत्तर भारत में अगले सप्ताह हो सकती है हिमपात की शुरुआत। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में फिर से बर्फबारी की स्थिति अगले सप्ताह बनने की संभावना है।