सड़क हादसा: पिकअप वाहन पलटा, 3 युवा किसानों की दर्दनाक मौत

मृतकों में दो चचेरे भाई और जीजा की मौत, चालक सहित 5 घायल

1033

सड़क हादसा: पिकअप वाहन पलटा, 3 युवा किसानों की दर्दनाक मौत

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के भीकनगांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिर्च बेचने जा रहे किसानों का पिकअप वाहन पलटने से तीन किसानों की मौत हो गई। 5 लोग घायल हो गये। घायलों को भीकनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। भीकनगांव से करीब एक किमी पहले मोड़ पर रविवार की देर रात हादसा होना बताया जा रहा है। अचानक अनियंत्रित होकर वाहन पलटने से दो चचेरे भाई 25 वर्षीय सुनील मेहताब, 24 वर्षीय सुनील नहाल और 26 वर्षीय उनके जीजा जयपाल पिता सदु जमरे की वाहन में दबने से मौत हो गई। झिरन्या तहसील के बिलखेड़ गांव से बैडिया मिर्च मंडी किसान जा रहे थे। सभी युवा किसानों की मौत से गांव में मातम छा गया। भीकनगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि बिलखेड़ गांव के किसान पिकअप वाहन एमपी 09जीई- 5060 से रविवार की रात भीकनगांव के पास अनियंत्रित होकर पलटने से तीन किसानों की मौत हो गई। मृतक किसान बैडिया मिर्च मंडी में मिर्च बेचने जा रहे थे। वाहन पलटने से तीनों किसानों की दबने से मौत हो गई। वाहन पलटने के दौरान दो लोग दूर जा गिरे थे। बताया जा रहा है कि भीकनगांव के पास अचानक रोड पर खरगोश निकला। पिकअप में पीछे बैठे लोग चिल्लाए। इस दौरान चालक भारत धूमसिंह वास्कले निवासी बिलखेड़ का सन्तुलन बिगड़ा । सड़क किनारे गड्डा होने से अचानक वाहन पलट गया। चालक के साथ बैठे रमेश केदार और शिवराम मालसिंह को चोट आई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस विवेचना कर रही है।