गुंडागर्दी, अवैध वसुली करने वाला गुंडा रोनक गादिया पकड़ाया!

1750

गुंडागर्दी, अवैध वसुली करने वाला गुंडा रोनक गादिया पकड़ाया!

Ratlam : असामाजिक तत्वों द्वारा जिले में हो रही अवैध रुप से की जा रही हफ्ता वसूली और गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध SP राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर शहर के थाना माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी एवं पुलिस द्वारा शहर के रहवासियों को रंगदारी, गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध थाने पर सूचना देने हेतू जागरुक किया गया था।

बता दें कि 23-नवम्बर-23 को फरियादी सौरभ जैन पिता सोहनलाल जैन 40 निवासी 110 धानमंडी थाना माणकचौक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की मैं क्रिकेट के सट्टे की आईडी चलाता हुं। मुझे रौनक गादिया ने क्रिकेट की सट्टे की आईडी दी थी, जिसके बदले मे रौनक गादिया ने अवैध रुप से 10 लाख रुपए मांगे थे। मैंने रुपए देने से मना किया तो उसने मुझे डरा धमकाकर ग्राम पंचेड की भूमि के 3 प्लाट अपने नाम पर एग्रीमेंट करा लिए थे और कहा था की मुझे रुपए नहीं दे सकता हैं, तो ग्राम पंचेड के प्लाट की अब रजिस्ट्री मेरे नाम पर करवाना होगी।

इसी बात को लेकर 20-नवम्बर-23 की रात्रि में 10-30 बजे गुलाबशाह वाली दरगाह के पास मुझे रौनक मिला और उसने मुझसे बोला की तुने आईडी के रुपए नही दिए हैं अगर तुझे क्रिकेट की आईडी का सट्टा करना हैं, तो मुझे रुपए देना पड़ेंगे। और मुझे मां बहन की गालियां देने लगा तथा थप्पड़ों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।

WhatsApp Image 2023 12 11 at 3.44.47 PM

पुलिस ने फरियादी सौरभ की रिपोर्ट पर थाना माणकचौक में अपराध क्रमांक 626/23 धारा 327,294,323506 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना में आरोपी रौनक पिता बाबुलाल गादिया 33 निवासी गली नंबर 3 तेजा नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रिति कटारे थाना प्रभारी थाना माणकचौक, सहायक उपनिरीक्षक एसएस राठौर, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र चावडा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत की विशेष भूमिका रहीं।

बता दें कि शहर में गुंडागर्दी और उसके साथ ही साथ अवैध रूप से ड्रग्स के शिकार हुए युवाओं को लेकर एमडीएमए, चरस गांजा जैसे नशीले और जानलेवा पदार्थो को लेकर मीडियावाला में पूर्व में भी खबर जारी की थी, आराेपी से पुलिस की सख्त पूछताछ में और भी मामले उजागर हो सकते हैं। पहले भी सभ्रांत घराने के युवा इस अवैध नशीले पदार्थों के मामले में पकड़ाए थे।

क्या कहती हैं थाना प्रभारी
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, और पुछताछ हेतु न्यायालय में पेश किया गया है, न्यायालय से पुलिस ने आरोपी का पीआर मांगा है।

प्रीति कटारे
थाना माणकचौक