एटलेन से डोडाचूरा ले जाने वाला आरोपी पकड़ाया, आराेपी 15 दिसंबर तक रिमांड पर!

डोडाचुरा देने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में!

641

एटलेन से डोडाचूरा ले जाने वाला आरोपी पकड़ाया, आराेपी 15 दिसंबर तक रिमांड पर!

Ratlam : 3 सप्ताह पहले एटलेन एक्सप्रेस-वे से एक कार नामली के पास नाले में गिर गई थी, कार जिसका नम्बर GJ 09 BD 7406 था जिसमें लगभग 12 लाख रुपए से अधिक कीमत का 41 किलो डोडा चूरा मिला था। पुलिस की पड़ताल में दुर्घटना ग्रस्त कार की नम्बर प्लेट फर्जी निकली तो पुलिस ने एटलेन एक्सप्रेस-वे के टोल नाकों पर आरोपी की तलाश शुरू की थी, तलाश में ग्राम बड़ोदा के टोल नाके पर कार का टोलटैक्स राजस्थान के बाड़मेर के बांधा गंगासरा निवासी देवीसिंह उर्फ देवु पिता चंदनसिंह के बैंक खाते से कटने का पता चला जिसे पकड़ा गया तो मामले में राज खुलता गया, पकड़े गए आरोपी ने जिससे डोडाचुरा खरीदा था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया हैं।

बता दें कि एटलेन एक्सप्रेस-वे पर नामली के ग्राम नौगांवा और चंदोडिया के बीच 19 नवंबर को सुबह 7 बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पुलिया से 15 फीट नीचे नाले में गिर गई थी। नाले में पानी भरा होने के कारण कार का अगला हिस्सा पानी में डूब गया था, प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और कार GJ 09 BD 7406 को क्रेन से बाहर निकलवाया था। तो उसमें प्लास्टिक के 6 बोरों में 41 किलो डोडा चूरा मिला था।
जो नाले में गिरने के कारण गीला हो गया था।

WhatsApp Image 2023 12 12 at 1.00.45 PM

जिसकी जांच माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे को दी गई, कार के नम्बर के आधार पर तलाश शुरू की तो कार के नम्बर फर्जी निकले, फिर एनएचएआई को पत्र लिखकर एटलेन एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज मांगे और टोल टैक्स कटने की जानकारी ली गई।

ग्राम बड़ोदा के टोल नाके से पता चला कि इस कार का टोल देवीसिंह पिता चंदनसिंह निवासी बांधा गंगासरा थाना सेड़वा जिला बाडमेर के खाते से कटा हैं। जिसे गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि डोडा चुरा भवानी सिंह 54 पिता प्रेमसिंह निवासी मुंदड़ी जिला मंदसौर से खरीदा था, जिसे पकड़ा तो उसने बताया कि मेरे पिता के नाम से अफीम का पट्टा हैं, मेरे पिता को लकवा है उनसे छुपाकर डोडा चुरा रखा और देवीसिंह को दिया था, पुलिस ने न्यायालय से देवीसिंह का 15 दिसंबर तक का रिमांड लिया हैं वहीं भवानीसिंह को जेल भेज दिया। पुलिस ने मारुति ब्रेजा कार और उसमें रखे 6 बोरों में भरा 2 क्विंटल 41 किलो 400 ग्राम भीगा हुआ डोडा चुरा जप्त किया हैं। कार के दस्तावेज जप्त करना बाकी हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी में नामली थाना प्रभारी शिवहरे, माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे, उप निरीक्षक सचिन डावर, सहायक उपनिरीक्षक बसिल गणावा, नरेन्द्र चावड़ा, दिलीप सिंह रावत, राहुल जाट, संदीप सिंह भदौरिया, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक अमीत शर्मा का योगदान रहा।