‘Hijack’: बिना टिकट यात्रियों ने ‘हाईजैक’ कर लिया AC कोच, IFS अधिकारी ने पोस्ट कर रेल मंत्री से मांगी मदद

936

‘Hijack’: बिना टिकट यात्रियों ने ‘हाईजैक’ कर लिया AC कोच, IFS अधिकारी ने पोस्ट कर रेल मंत्री से मांगी मदद

भारतीय रेलवे में पिछले कुछ बरसों में काफी सुधार देखने को मिल रहे हैं. सरकार वंदे भारत और तेजस जैसी नई गाड़ियों का संचालन शुरू कर चुकी है.

साथ ही विभिन्न रूटों पर नए रेलवे ट्रैक और सुरंगों का निर्माण भी किया जा रहा है. इसके बावजूद ट्रेनों में भीड़ और कंफर्म टिकट की समस्या अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम ये है कि लोग स्लीपर और जनरल क्लास तो छोड़िए, एसी कोच में भी बिना टिकट यात्रा करते देखे जा सकते हैं.

‘एसी- 2 कोच को कर लिया हाईजैक’

सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को IFS अधिकारी आकाश कुमार वर्मा एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि बिना टिकट यात्रियों ने कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-2 कोच को हाईजैक कर लिया है. लोग एसी कोच की गैलरी में बैठे हैं और टिकट लेकर यात्रा कर रहे पैसेंजर्स को बाहर निकलने का भी रास्ता नहीं मिल पा रहा.

‘सीटों पर कर लिया कब्जा’

अपनी पोस्ट में IFS आकाश कुमार वर्मा ने 9 दिसंबर को पोस्ट कर लिखा, ‘कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे मेरे एक दोस्त ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिना टिकट वाले यात्रियों ने पूरे कोच को अपने कब्जे में ले लिया है. वे वैध तरीके से कोच में सफर कर रहे पैसेंजर्स को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने उनकी सीट पर कब्जा कर लिया है. वे बीच-बीच में चेन खींचकर ट्रेन को रोककर खड़ा कर रहे हैं. ट्रेन में अधिकतर सीनियर सिटीजन हैं, जिन्हें मदद की तुरंत जरूरत है.’

आलोचना से एक्शन में रेल विभाग

वीडियो में एसी कोच की गैलरी में आरपीएफ के 2 वर्दीधारी जवान भी हैं, जो चलती ट्रेन में भीड़ कंट्रोल करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. एसी-2 कोच की इस हालत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रेलवे की जमकर धज्जियां उड़ाई, जिसके बाद मंत्रालय थोड़ा एक्शन में आया. विभाग की रेल मदद सेवा ने आकाश वर्मा को रिप्लाई करते हुए उनसे यात्री का पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा, जिससे उनकी मदद की जा सके.

एक सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा, रेलवे में सफर करना अब पहले से ज्यादा मुश्किलों भरा हो गया है. आप यात्रा के लिए महीनों पहले बुकिंग करवाते हैं. इसके बावजूद आपको इस नारकीय हालत में सफर करने को मजबूर होना पड़ता है. यह है हमारे देश की रेल व्यवस्था.

‘आपकी शिकायत कोई सुनने वाला नहीं’

एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, ऐसी हालत में कोई शिकायत सुनने वाला नहीं होता. आप चाहे किसी भी कोच में क्यों न हों. अगर आप ऐसी स्थिति में फंस गए तो आपकी मदद के लिए कोई नहीं आएगा. फिर भले ही आप रेल मंत्री या पीएम को टैग करके खूब मदद मांगते रहें.

‘सवारी ट्रेनों की संख्या बढ़ाए रेलवे’

एक अन्य यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे को खुद के अंदर झांकने की जरूरत है. नई-नई ट्रेनें चलाने के बजाय रेलवे ट्रैक की संख्या बढ़ाने और आम सवारी ट्रेनों की तादाद बढ़ाए जाने की जरूरत है, जिससे लोग कम लागत में अपनी मंजिलों तक पहुंच सकें.