Implementation Of CM’s Order :CM डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद गृह नगर में नगर निगम ने की तेजी से कार्रवाई!

अवैध तौर पर संचालित मटन-चिकन की शॉप पर ताले लगाना हुए शुरू!

938

Implementation Of CM’s Order :CM डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद गृह नगर में नगर निगम ने की तेजी से कार्रवाई!

 

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद उज्जैन में नगर निगम ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में अवैध तौर पर संचालित मटन-चिकन की शॉप पर ताले लगाना शुरू कर दिये गए है।

आज शहर भर में मुनादी भी की जाएगी। जिन दुकानों के पास लाइसेंस है, उन्हें भी गाइडलाइन के अनुसार व्यापार करना होगा और अवैध दुकाने पूरी तरह से बंद की जाएगी।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कल उक्त विषय में एक आदेश जारी किया था, जिसके बाद सीएम के गृह नगर से सबसे पहले कार्रवाई की शुरुआत हुई।यह आदेश प्रदेश भर में तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।