जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात

315

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात

गोपेंद्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली। जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने नई दिल्ली मे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भेंट कर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तक उत्तरी रिंग रोड़ को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की भूमि आवंटित की प्रक्रिया प्रगति पर है।

सांसद बोहरा ने केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मांग की कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे से जयपुर-दिल्ली के मध्य प्रस्तावित रिंग रोड की भी स्वीकृति शीघ्र जारी की जाये, जिससे जयपुर शहर के भारी यातायात दबाव वाले जंक्शन (200 फुट जंक्शन एवं 14 नंबर जंक्शन) पर यातायात दबाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने सांसद बोहरा को आश्वासन दिया कि जयपुर को यथा शीघ्र ही उत्तरी रिंग रोड़ की सौगात मिलेगी।

सांसद बोहरा ने जयपुर मे लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिये जयपुर रिंग रोड दक्षिणी कॉरिडोर के निर्माण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल पिंक सिटी जयपुर पर यातायात का दबाव कम हुआ है, बल्कि शहर के अंदर होने वाली सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई है।