Murder of Girlfriend : प्रेमिका ने संबंध नहीं बनाने दिए तो प्रेमी ने कैंची घोंपकर मार दिया!
Indore : रावजी बाजार थाना क्षेत्र में युवती ने संबंध नहीं बनाने दिए तो कथित प्रेमी प्रवीण सिंह धाकड़ ने गुस्से में आकर उसकी गले में कैंची मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद वह अपने पैतृक गांव गुना भाग गया। पुलिस ने अंधे कत्ल को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोदरेज कंपनी में काम करता है।
वह कई सालों से इंदौर में रहकर नौकरी कर रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त (प्रभारी) नंदिनी शर्मा के अनुसार, घटना जबरन कालोनी में 9 दिसम्बर को हुई थी। फरियादी (मकान मालिक) ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसने 5 दिसम्बर को निकिता प्रजापत मूल निवासी सागर को रूम किराए पर दिया था। घटना के दिन उसे पड़ोसी सुनील करोल ने फोन करके बताया कि तुम्हारे मकान की लाइट बंद है। यहां आकर लाइट चालू कर दीजिए। इस पर मैं सुबह 11-12 बजे के जबरन कॉलोनी वाले मकान गया।
मैंने देखा कि जिन तीन लोगों को मैंने रूम किराए पर दिया था, उस वाले रूम में बाहर से ताला लगा था। मुझे लाइट चालू करना थी, तो रुम को अलग-अलग करने के लिए लगाई गई टीन की चद्दर को निकाल दिया। टीन चद्दर को एक तरफ रखकर रूम के अंदर जाकर लाइट चालू की, तो देखा कि रुम में निकिता प्रजापति की लाश पड़ी है। उसके गले में कैंची फंसी होकर बॉडी फूल गई है। फरियादी की सूचना पर थाना रावजी बाजार ने अपराध पंजीबद्ध कर एफएसएल टीम से घटनास्थल का मौका मुआयना कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार, सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 घटनास्थल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।
250 कैमरे खंगाले, डाटा का विश्लेषण
पुलिस ने घटना के संबंध में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। वहीं 250 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया। इससे पुलिस को आरोपी के संबंध में जानकारी मिल गई। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह धाकड़ निवासी परसोदा (गुना) को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि वह मृतका को 26 नवंबर से जानता हैं। मृतक ने मुझे मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे मैंने कंफर्म किया। इसके बाद निकिता ने 3 दिसम्बर को मुझे मिलने बुलाया था। उसी दिन से 7 दिसम्बर की सुबह 6 बजे तक मैं मृतका निकिता के साथ ही रहा।
सिगरेट पिलाई, खाना खिलाया
मैंने निकिता को शराब और सिगरेट पिलाई। होटल में खाना भी खिलाया। उसका रूम खाली कराकर नए रूम मे सामान रखवाया, लेकिन निकिता ने मुझे शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए। मेरे सारे रुपए शराब, सिगरेट और खाने में खत्म करवा दिए। 7 दिसम्बर को निकिता ने संबंध बनाने से न सिर्फ इनकार कर दिया, बल्कि मुझे भगाने लगी, जिससे मुझे गुस्सा और कमरे में पड़ी कैंची मारकर हत्या कर दी।
स्कूटी लेकर गुना भागा
आरोपी प्रवीण धाकड़ करीब 8 माह से इंदौर में रह रहा है। घटना के बाद मृतका का मोबाइल लेकर अपनी स्कूटी से गुना भाग गया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल और आरोपी की स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि निकिता प्रजापति सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसके इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स थे। वह कई साल से अपने परिवार से अलग रह रही थी। कुछ दिन से प्रवीण उसके साथ में रह रहा था।