ग्राहक सुरक्षा योजना : पेट्रोल भरवाने पर हेलमेट पाकर खिले चेहरे ग्राहकों के!

शहर का एक मात्र पेट्रोल पंप जहां महिला पेट्रोल कर्मी कर रहीं पेट्रोल भरने का कार्य!

1602

ग्राहक सुरक्षा योजना : पेट्रोल भरवाने पर हेलमेट पाकर खिले चेहरे ग्राहकों के!

Ratlam : शहर के साक्षी पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से होने वाली मौतों पर लगाम और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर ‘ग्राहक सुरक्षा योजना’
चलाई जा रही हैं।

जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 1 हेलमेट, पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा हैं, यह अभियान मेसर्स साक्षी फ्यूल्स पर ग्राहक सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रतिदिन एक हेलमेट इनामी योजना 26-नवंबर-23 से 26- जनवरी-24 तक चलेगी, इसके अंतर्गत 13-दिसंबर- 2023 को 11 एवं 12 दिसंबर के ग्राहकों के नाम निकले ग्राहकों को दिए गए, इनामी कूपन में से मुख्य अतिथि मीडियावाला के ब्यूरोचीफ तथा रतलाम प्रेस क्लब सहसचिव रमेश सोनी के हाथों से ड्रा निकाला गया, जिसमें 2 कूपन नंबर 7784 एवं 8046 शैलेन्द्र राठोड़ एवं विनोद पाल के नाम निकला, जिन्हें मोबाइल पर सूचित कर तुरंत बुलाया गया और अतिथि सोनी द्वारा उन्हें हेलमेट प्रदान किया गया।

बता दें कि साक्षी पेट्रोल पंप शहर का एक मात्र ऐसा पेट्रोल पंप है जहां पंप के ऑनर जयंत बोहरा जो शहर में समाजसेवा करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैं, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट सोच से 6 महिला पेट्रोल कर्मी को नियुक्त कर रखा हैं, जो वास्तव में सराहनीय प्रयास है।

इस अवसर पर विनोद वारिया, कमल रक्षित जैन, ओमप्रकाश शर्मा, रमेश पाल, रतन वारे, दीपक जाट आदि उपस्थित रहें! साक्षी पेट्रोल पंप की और से जयंत बोहरा एवं मैनेजर मुर्तुजा आरिफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त करते हुए और धन्यवाद ज्ञापित किया गया

 

a66497a6 1dc0 4109 81f0 dfaceae41ca2