Weather Update: MP में इस सप्ताह बादल गहराएंगे, मावठे की संभावना,उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप

तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश

678

Weather Update: MP में इस सप्ताह बादल गहराएंगे, मावठे की संभावना,उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत अब और अधिक ठंडा होगा। बादलों का बवंडर अभी उत्तरी राजस्थान से हरियाणा दिल्ली पंजाब हिमाचल उत्तराखंड कश्मीर तक घूम रहा है इन इलाकों में ठंड तेज होगी दिन-रात के पारे में गिरावट आएगी। दिल्ली में न्यूनतम पर 6 डिग्री तक जा सकता है।

 

मध्य प्रदेश में बादलों का आवागमन शुरू हो गया है अगले दो दिन बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाएंगे और इस सप्ताह बारिश की संभावना भी हो सकती है न्यूनतम पारे में तेजी से गिरावट आएगी, बाद में दिन का पारा भी लुढ़कने लगेगा।

 

दक्षिण में बादल गोलाकार हो रहे हैं। इससे केरल तमिलनाडु कर्नाटक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक बादलों का फैलाव हो रहा है महाराष्ट्र से भी बादल गुजर रहे हैं। तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है।