Poha Party With NRI : 28 देशों के एनआरआई इंदौर आए, पोहा पार्टी संग कई मुद्दों पर चर्चा!

इंदौर का दर्शन शास्त्र है कि पोहे के साथ जलेबी मिलकर रहते हैं! 

575

Poha Party With NRI : 28 देशों के एनआरआई इंदौर आए, पोहा पार्टी संग कई मुद्दों पर चर्चा!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दुनिया के 28 से अधिक देश के इंदौरी एनआरआई के साथ राम मंदिर विश्राम बाग (रणजीत हनुमान रोड) में आयोजित पोहा-जलेबी पार्टी में इंदौर और दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद एवं गपशप की। राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय भी दौरान मौजूद रहे।

IMG 20231217 WA0028

इस अवसर पर से दुबई, अबू धाबी, शिकागो, सेन फ्रांसिस्को, जापान, युएसई एनआरआई इंदौरी के साथ महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, अभिषेक शर्मा बबलू, मनीष शर्मा मामा और पार्षदों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित इंदोरियों के साथ पोहा जलेबी का स्वाद लिया। महापौर ने कहा कि इंदौर का दर्शन शास्त्र है कि किस प्रकार से पोहे के साथ जलेबी, प्याज, जीरावन से सब मिलकर रहते हैं और हम सभी को एक उम्दा स्वाद दिलाता है।

IMG 20231217 WA0029

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले इंदौर मिलों का शहर और टेक्सटाइल की राजधानी थी। पर, धीरे-धीरे बहुत बहुत सारे क्षेत्र में यहां काम शुरू हुआ। आज यहां लगभग 100 से ज्यादा आईटी कंपनी है। लोग एक्सपोर्ट के काम में भी लगे हैं। सॉफ्टवेयर की दुनिया में इंदौर बहुत अलग दुनिया वाला शहर हो गया है। मुझे गर्व है कि 10 साल में हमने काफी कुछ किया। विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इतना जरूर आपसे कहना चाहता हूं कि इंदौर में बहुत संभावना है।

महापौर ने इंदौरी लहजे में सभी एनआरआई इंदौरी का स्वागत करते हुए कहा कि इंदौर अपने काम के कारण ग्लोबल मॉडल है। राम राज्य का संदेश देने के उद्देश्य से इंदौर ने दुनिया में वेस्ट टू आर्ट के बहुत सारे अच्छे काम किए हैं। हमने देश और दुनिया को करके बताया कि इंदौर के 21 टन लोहे के स्क्रेप से छोटे-छोटे टुकड़ों में जोड़कर यह 24 फीट ऊंचा 27 बाय 40 की साइज में देश का पहला राम मंदिर का आयरन स्क्रैप का रिप्लिका बनाया, जो पूरे भारत को राम जी का और इंदौर की वेस्ट टू आर्ट एवं वेस्ट टू वेल्थ का संदेश देने के लिए बनाया गया। जहां आप सबके साथ इस एनआरआई मीट की अनौपचारिक रूप से पोहे से शुरुआत की है।