ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए राजस्थान का तस्कर पकड़ाया! 

758

ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए राजस्थान का तस्कर पकड़ाया! 

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाहीं करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी कालुखेडा द्वारा राजस्थान की और से ब्राउन शुगर लेकर आते हुए आरोपी लियाकत खान पिता लाल खान पठान (25) निवासी ग्राम नौगांवा थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान को मोटरसायकिल के साथ पकड़ा, उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) मिली। पुलिस ने पठान से ब्राउन शुगर व पल्सर मोटरसायकिल जप्त करते हुए उसके विरूद्ध थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 288/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस आरोपी लियाकत खान से स्मैक देने वाले व्यक्ति व डिलेवरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बारे में पुछताछ कर रहीं हैं। मामले में एक आरोपी फरदीन पिता काबिल खान पठान निवासी नौगांवा अरनोद राजस्थान मौके से फरार हो गया।

 

आरोपी से 80 हजार रुपए की ब्राउन शुगर तथा 70 हजार रूपए की मोटरसाइकिल जप्त की गई।

 

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक संतोष चौरसिया थाना प्रभारी कालुखेडा, प्रधान आरक्षक अशोक पाण्डे, देवीलाल गुर्जर, रोहित दसोरीया, प्रीतम चावला, सांवरिया पाटीदार, हर्षदीप, जितेन्द्र माली, अनिल जाट, अनिल रावत, राहुल पाटीदार सायबर सेल का सहयोग रहा!