स्कूली बच्चों से ओवरलोड ऑटो रिक्शा पलटा, 4-5 बच्चों को चोट!

1342

स्कूली बच्चों से ओवरलोड ऑटो रिक्शा पलटा, 4-5 बच्चों को चोट!

Ratlam : शहर की बदहाल, अनियंत्रित और निरंकुश यातायात व्यवस्था का उदाहरण आज सुबह फिर देखने को मिला, जब सुबह 8-40 बजे शहर की हाट की चौकी के सामने स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलट गया।

हादसे के वक्त ऑटो में 7 से 8 बच्चें सवार थे। उसमें बैठे करीब 4 से 5 बच्चों को चोटें आई हैं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचे। हालांकि गनीमत ये रही कि इसमें किसी बच्चें को गंभीर चोट नहीं आई। बच्चे मामूली घायल हुए हैं एक बच्ची को टांके जरूर आए हैं।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजकर 40 मिनट की है। ऑटो में रतलाम पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे। ऑटो बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जो शहर के हाट की चौकी रोड़ पर ऑटो पलट गया। हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार से चौराहे पर खड़े लोग और राहगीरों ने मदद कर बच्चों और चालक को ऑटो से बाहर निकाला।

इस हादसे में सनाया खान, लावण्य जाट सहित 4 बच्चे घायल हुए हैं। घायल छात्रा लावण्य जाट को टांके आए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना के बाद से घायल छात्रों के परिजनों में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा हैं कि तेज गति से सामने से आ रही मोटरसाइकिल के कारण ऑटो पलटी खाया है।

निरंकुश यातायात व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए बीते कल शाम को कलेक्टर और एसपी ने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया था।

देखिए वीडियो-