Bigg Boss 15 : Rakhi Sawant ने Abhijit Bichukale के बाल नोच डाले

राखी सावंत के पति को 'भाडे़ का पति' बताने पर बवाल

776

Bigg Boss 15 : Rakhi Sawant ने Abhijit Bichukale के बाल नोच डाले

Mumbai : टीवी के सबसे विवादास्पद रियलिटी शो (Bigg Boss 15 ) ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में बहुत कुछ गड़बड़ हो रहा है। ताजा खबर ये है कि वाइल्ड कार्ड इंट्री से घर में आई राखी सावंत ने अभिषेक बिचकुले के साथ हाथा-पाई की और उसके बाल नोच डाले। मामला उस समय गरमा गया जब अभिजीत ने राखी के पति रितेश को ‘भाड़े का पति’ कह दिया। अभिजीत को उनका बड़बोलापन काफी भारी पड़ गया।

Bigg Boss 15 : Rakhi Sawant ने Abhijit Bichukale के बाल नोच डाले

अभिजीत ने राखी और उनके पति राजीव पर तंज कसते हुए दोनों के रिश्ते पर ही सवाल खड़े कर दिए। राजीव को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘राखी ये पति हायर कर के लाई है क्या!’ बस फिर क्या था, ये सुनते ही राखी सावंत का पारा हाई हो गया और उन्होंने अभिजीत के साथ हाथापाई कर दी।

राखी सावंत अपनी उल-जुलूल हरकतों से दर्शकों को बांधकर रखती है। पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने शो में जान डाल दी है। लेकिन, इस बीच घर में एक भयंकर घमासान लड़ाई हो गई। इस सीजन में शुरुआत से ही लड़ाई कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस बार लड़ाई हुई है राखी सावंत और अभिजीत बिचुकले के बीच।

Also Read: Shooting Permission : अब कलेक्टर देंगे फिल्मों की शूटिंग की अनुमति 

अभी इस शो के फिनाले में कुछ ही हफ्ते बचे हैं। घर में मौजूद सभी सदस्य विनर बनने के लिए अपनी जी जान लगाए हुए हैं, मगर घर में एंट्री करने वाले वाइल्ड कार्ड एंट्री के आगे टिक नहीं पा रहे हैं। क्योंकि घर में जिन भी नए सदस्यों की एंट्री हुई सारी लाइम लाइट उन्होंने अपने नाम कर रखी है।