Employees Demanded 4% DA: कर्मचारी संघ ने 4 % महंगाई भत्ता स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र
भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को महंगाई राहत के आदेश जारी करने के लिए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
पत्र में आग्रह किया गया है कि केंद्र सरकार की तरह राज्य के लगभग साढ़े 7 लाख कार्यरत कर्मचारियों और साढे चार लाख सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता एवं राहत 1 जुलाई 2023 से प्रदान की जाए।
इस संबंध में जारी पत्र में संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया आचार संहिता के चलते महंगाई भत्ता और राहत का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को देरी से भेजने पर चुनाव के समय आदेश जारी नहीं हो सके थे। निर्वाचन आयोग द्वारा नई सरकार के गठन पर छोड़ दिया गया था। चूंकि अब नई सरकार का गठन हो गया है, इसलिए तत्काल महंगाई भत्ता और राहत प्रदान की जाए।