IPS Officers Transfer: तेलंगाना में 20 IPS अधिकारियों के तबादले
हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने कल रात 20 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें हैदराबाद के पूर्व DGP अंजनी कुमार और ADG आनंद भी शामिल हैं जो अपनी पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे।
रवि गुप्ता को पूर्ण अधिकार के साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर बरकरार रखा गया है। बता दें कि पूर्व पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को जब चुनाव आयोग ने सस्पेंड किया था तब रवि गुप्ता को प्रदेश के डीजीपी का पदभार सौंपा गया था अब राज्य सरकार ने उन्हें इस पद पर बरकरार रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
पूर्व डीजीपी अंजनी कुमार को रोड सेफ्टी प्राधिकरण तेलंगाना के अध्यक्ष और पूर्व आयुक्त आनंद को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा तेलंगाना राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड के एमडी राजीव रत्न को स्थानांतरित कर विजिलेंस एंड एनफोर्समेंट के निदेशक पद पर नियुक्त किया है।
तेलंगाना पुलिस कल्याण और खेल के एडीजी अभिलाष बिष्ट को अब तेलंगाना प्रदेश पुलिस अकादमी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
एडीजी डॉक्टर सौम्या मिश्रा को जेल विभाग में एडीजी बनाया गया है।
इसी तरह महिला सुरक्षा की एडीजी शिखा गोयल को एडीजी सीआईडी, महेश मुरली भागवत को रेलवे और सड़क सुरक्षा, डॉ अनिल कुमार को तेलंगाना स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स,रविंद्र को तेलंगाना होमगार्ड पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ तरुण जोशी को मल्टी जॉन टू हैदराबाद के आईजी पद पर स्थानांतरित किया गया है।
ड्रग कंट्रोल के डायरेक्टर वी बी कमलासन रेड्डी को आबकारी विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है। एडीजी ए आर श्रीनिवास को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में डायरेक्टर पद पर और रमेश को तेलंगाना प्रदेश पुलिस आवास कारपोरेशन के एमडी पद पर तबादला किया गया है।