Patwari Suspended: महलगांव पटवारी निलंबित

594
Suspend

Patwari Suspended: महलगांव पटवारी निलंबित

ग्वालियर: नामांतरण प्रकरण में अपेक्षित रीति के अनुसार मौके की व अभिलेखों की जाँच इत्यादि कार्यवाही न करना महलगांव के पटवारी को भारी पड़ा है।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस लापरवाही पर सिटी सेंटर तहसील के पटवारी हलका महलगांव के पटवारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाँसी रोड़ के प्रस्ताव के आधार पर यह कार्रवाई की है। निलंबन से पहले अनुविभागीय अधिकारी झांसी रोड़ द्वारा पटवारी धर्मेन्द्र शर्मा को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब समाधानकारक नहीं पाया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय मुरार रहेगा।