खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आज अलसुबह खौफनाक हादसा, 1 की मौत

397

खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर 21 दिसंबर की अलसुबह खौफनाक हादसा

खंडवा के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर 21 दिसंबर की अलसुबह खौफनाक हादसा हो गया. यहां बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 8 यात्री घायल हो गए.

इनमें से कुछ घायलों को खंडवा के अस्पताल लाया गया है. यहां उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा कि निर्मल कंपनी की बस महाराष्ट्र से इंदौर जा रही थी. हादसा छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देश गांव के पास हुआ. घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राईवर नशे में था. हादसा होने के पहले भी एक बार बस पलटने से बची थी. घायल यात्री अर्चना ने कहा कि बस में बहुत से यात्री थे. लेकिन, किसी ने भी ड्राइवर को समझाने की कोशिश नहीं की.

हादसे में घायल यात्रियों को खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका उपचार किया जा रहा है. हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं है. यात्रियों ने कहा कि हम खुशकिस्मत थे, जो हमारी जान बच गई. जोरदार भिड़ंत की वजह से बस की हालत खराब हो गई. बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तो जोर की आवाज आई. यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने तत्काल पुलिस को और एम्बुलेंस को कॉल किया. इसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.

जानकारी के मुताबिक, बस से ट्रक से भिड़ते ही इतनी तेज आवाज हुई कि लोग डर गए. लोग घरों से निकले और मौके की ओर दौड़े. लोगों ने देखा कि बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. चारों ओर से लोगों के चीखने की आवाज आ रही थी. स्थानीय लोग ये देखकर तुरंत मदद में जुट गए. उन्होंने तुरंत घायलों को बस से निकालना शुरू कर दिया. कुछ यात्रियों को बस के कांच तोड़कर भी बाहर निकाला गया. लोगों ने बताया कि जब घायलों को निकाला गया तो कोई भी गंभीर घायल नहीं था. तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को इसकी खबर दी गई. सूचना मिलते ही दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं. उन्होंने सभी के इलाज की व्यवस्था की. इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी.