Third Summon To Kejriwal:क्या केजरीवाल 3 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे!

534

Third Summon To Kejriwal: क्या केजरीवाल 3 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे!

 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक बार फिर से समन जारी किया है और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पहले भी ED उन्हें दो बार बुला चुका है और दो बार समन जारी हो चुके हैं लेकिन केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब उन्हें तीसरा समन जारी किया गया है और 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है।

बता दें कि केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर में हैं और 10 दिनों तक साधना में रहने वाले हैं। इसके पहले केजरीवाल को 21 दिसंबर को भी समन जारी किया गया था।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या केजरीवाल 3 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे