MP Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- कल दोपहर 3:30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह

1575

MP Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- कल दोपहर 3:30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद कहा कि कल मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3:30 बजे राज भवन भोपाल में होगा।
जब उनसे पूछा गया कि मंत्री परिषद में कितने विधायकों को शामिल किया जा रहा है तो वह टाल गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री कल शाम से दिल्ली में है और इस बीच में वे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मिले। सबसे विचार मंथन के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब वह इस सूची को लेकर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री कल सुबह राज्यपाल से मिलकर अपने मंत्रियों की सूची उन्हें सौंपेंगे।