Weather Update: MP में नए साल में बारिश की संभावना,आज उत्तरी राज्यों में कोहरे की मार
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
नए साल के जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बढ़ रही है हालांकि बादलों का प्रवेश एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा लेकिन बहुत संभावना है 1 से 5 जनवरी के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। प्रदेश में परसों से ही बादल फिर से छाने लगेंगे।
आज भारत के कई उत्तरी राज्यों में कोहरा छाया रहा है। इसमें उत्तरी राजस्थान,दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का उत्तरी भाग भी शामिल है।
कश्मीर में -7 न्यूनतम पारा होने से हिमाचल प्रदेश और दिल्ली तक अगले कुछ दिनों तक ठंड का जबरदस्त माहौल रहेगा।
दक्षिण के केरल और तमिलनाडु में रुक रुक कर बारिश होती रहेगी।