State Service Exam 2019: फाइनल रिजल्ट घोषित, Deputy Collector चयन सूची में Top 10 में 7 लड़कियां!
इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP Public Service Commission) ने कल देर रात राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है।Deputy Collector चयन सूची में Top 10 में 7 लड़कियां है। Deputy Collector और DSP दोनों में पहली रैंक में लड़कियां है।
इस संबंध में बताया गया है कि PSC ने 87 फ़ीसदी पदों पर ही चयन सूची जारी की है।ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण 13 फ़ीसदी पदों पर नियुक्तियां रोकी गई है। कुल 484 पदों के लिए चयन सूची जारी होना थी लेकिन इनमें से दिव्यांग व अन्य कोटे के 12 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले इसलिए 472 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है जबकि बाकी पदों के लिए कोर्ट के फैसले के बाद सूची जारी होगी।
देखिए डिप्टी कलेक्टरों की चयन सूची-
देखिए सभी पदों के फाइनल रिजल्ट-
अब 2019 के इन अभ्यर्थियों के साथ ही 2020 के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
पीएससी द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक, दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी है। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार, आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर के नाम हैं। इस तरह टॉप टेन में 7 लड़कियां हैं, वहीं डीएसपी की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर है।