New Year Arrangements in Khajrana Temple : नए साल पर खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना!
Indore : शहर के ज्यादातर गणेश भक्त अपने नए साल की शुरुआत भगवान गणेश के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। यही कारण है कि हर साल पहली जनवरी को खजराना गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में गणेश भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पिछले साल साढ़े 5 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंचाने की उम्मीद है। 2018 में खजराना मंदिर में 8 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जो एक रिकॉर्ड है।
संभावित भीड़ को देखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने पहली जनवरी के इंतजामों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्किंग, भक्तों के मंदिर में प्रवेश और निकासी के साथ अन्य सभी इंतजामों की तैयारी शुरू हो गई। पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
इसे लेकर एक बैठक मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस बैठक में एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। सबसे ज्यादा दिक्कत वाहनों की पार्किंग को लेकर आती है। मंदिर तक आने के दोनों रास्ते भी संकरे होने से अक्सर जाम लगता है, जिसका फिलहाल कोई निराकरण नजर नहीं आता।