शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान-अमृता सिंह के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
करण जौहर का चैट शो कॉफी विद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस शो में बॉलीवुड स्टार्स आकर करण जौहर के क्लासी काउच पर बैठकर कई बड़े खुलासे करते हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने करण जौहर के सामने अपने पर्ससल और प्रोफेनल बातों का जिक्र करके फैंस को हैरान किया है। इस शो के सीजन 8 में भी ऐसा ही हो रहा है। करण के शो में पहली बार मां-बेटे यानी शर्मिला टैगोर और सैफ अली की जोड़ी नजर आई. लेटेस्ट एपिसोड में काउच पर दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान पहुंचे. यहां एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प खुलासे किए.
अमृता से सैफ की शादी को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘एक दिन मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपसे कुछ कहना है। इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे बताया। यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई। इस दौरान सैफ ने मेरे से रहा आपके चेहरे का रंग क्यों बदल गया तो मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। इसके बाद मैने सैफ के पिता को फोन किया और यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए, फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया। हमने साथ में चाय पी। वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी।’
उन्होंने सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बारे में खुलकर बात की. शर्मिला ने कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का समय नहीं था. उन्होंने कहा कि न केवल सैफ बल्कि पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था. सैफ ने खुलासा किया कि अमृता से अलग होने के उनके फैसले के बारे में सबसे पहले शर्मिला को पता चला था. उन्होंने कहा, “अलगाव के साथ, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले जिस व्यक्ति से बात की थी, वह मेरी मां थीं. उन्होंने गहरी सांस ली, फोन पर बातचीत रुकी और कहा, ‘अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं’ और इससे बहुत मदद मिली.”
खुशी कपूर ने इस वजह से ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर पहना था श्रीदेवी का गाउन
अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक पर बोली शर्मिला टैगोर
शर्मिला ने कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ होते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे होते हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है. फिर यह सामंजस्यपूर्ण नहीं है… मुझे पता है कि उस स्तर पर सामंजस्य बिठाना मुश्किल है, हर कोई आहत होता है… इसलिए वह फेज अच्छा नहीं था, लेकिन मैंने कोशिश की. पुल के नीचे पानी है, उसे शांत होने के लिए समय चाहिए था और उन्होंने मिलकर इस पर काम किया.”
इब्राहिम के लिए सैफ थे काफी दुखी
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ दूर रहना नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं. यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे. विशेष रूप से, टाइगर वास्तव में इब्राहिम से प्यार करता था और वह कहता था, ‘वह एक अच्छा लड़का है.’ उसे उसके साथ वह समय नहीं मिला. इसलिए अमृता को खोने और दो बच्चों को खोने से हमें दोगुना दुख महसूस हुआ. इसलिए यह सिर्फ उसे ही नहीं, बल्कि हमें भी इन सबके साथ तालमेल बिठाना पड़ा.”
दरअसल, कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) में होस्ट करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दादी का रोल सबसे पहले शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को ऑफर किया था। इसके बाद खुद एक्ट्रेस ने इस रोल को न करने की वजह बताई। करण जौहर ने खुलासा किया था कि वह इस रोल के लिए मेरी पहली पसंद थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह इस फिल्म को नहीं कर पाईं। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने कोविड के कारण उन्हें फिल्म नहीं करने का सुझाव दिया था। वह चिंतित थे कि इसका असर उनकी सेहद पर पड़ सकता है। शर्मिला ने कहा, ‘उन दिनों कोविड चरम पर था और मैं कोविड पोजिटिव नहीं थी और न ही हमने तब तक वैक्सिन लगवाई थी। मेरे कैंसर के बाद सभी लोग नहीं चाहते थे कि मैं किसी भी तरह का जोखिम उठाऊं।’