Suspend: गुना के अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित, आदेश जारी

409
DM in Action

Suspend: गुना के अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित, आदेश जारी

ग्वालियर: बीती रात गुना जिले में बस एवं डम्पर के बीच टक्कर से हुई दु:खद दुर्घटना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस परिपालन में ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने गुना जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया और गुना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वी डी कतरौलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ज्ञात हो बुधवार 27 दिसम्बर की रात्रि गुना जिले में दुहाई के समीप बस एवं डम्पर के बीच टक्कर से हुई दु:खद दुर्घटना में 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 17 व्यक्ति घायल हुए हैं।

संभाग आयुक्त श्री सिंह ने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कतरौलिया के निलंबन के अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। गुना कलेक्टर के प्रतिवेदनों के आधार पर संभाग आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। कलेक्टर ने अपने प्रतिवेदनों में इन दोनों अधिकारियों की लापरवाही का उल्लेख किया था।

निलंबन अवधि में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बरेलिया का मुख्यालय, परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर रहेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री कतरौलिया का मुख्यालय निलंबन अवधि में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर किया गया है।