आत्म हत्या के लिये उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी, सास, ससुर गिरफ्तार, भेजा जेल
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर : छतरपुर जिले के नोगांव में 11 दिसम्बर 2023 को प्रीतम यादव के खेत के सामने कुआं मिलन ढाबा के बिलहरी हाईबे के किनारे कुआं में अज्ञात व्यक्ति रस्सा से फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में लटकता हुआ मिला था। जिसकी सूचना पर थाना पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मृतक की पहचान सुजीत पिता बद्रीप्रसाद रैकवार उम्र 39 वर्ष निवासी अवंति बाई कॉलेज के पास छतरपुर के रूप में हुई।
●पत्नी, सास, ससुर की प्रताड़ना से की आत्महत्या..
मामले में थाना प्रभारी नौगांव सतीश सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक की पीएम रिपोर्ट, एवं संबंधियों के बयानों के आधार पर घटना मृतक की आत्महत्या हेतु उकसाना स्पष्ट हुआ।
मामले में मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर दिनांक 10 दिसम्बर 23 को 22.00 बजे से 11 दिसम्बर 23 को 07.00 बजे के बीच 39 वर्षीय मृतक सुजीत रैकवार (पिता बद्री प्रसाद रैकवार, निवासी अवन्ति बाई कालेज के पास छतरपुर) की पत्नी, ससुर, सास व एक अन्य आरोपी निवासी नौगांव की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर कुंआ मे फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया।
●कल मामला दर्ज आज किया गिरफ्तार, भेजा जेल..
मामले में दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को मामले में धारा 306, 34 IPC का मामला दर्ज कर IPC का मामला दर्ज आरोपियों की तलाश की गई। जहां आज 28 दिसम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर नोगांव थाना पुलिस ने मृतक की 30 वर्षीय पत्नी मंजू रैकवार, 50 वर्षीय सास, 52 वर्षीय ससुर पप्पू रैकवार और उनके घर आने जाने वाला पड़ोसी 58 वर्षीय हल्काई श्रीवास को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर जेल भेजा है।
●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..
उक्त मामले में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, ASI आर के मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवीदास, मनीष, अरविन्द शर्मा, राजकुमार, आरक्षक जितेन्द्र अहिरवार, आदित्य परिहार, पहाड़ सिंह, राजकुमार, महिला आरक्षक आरती, सीमा, रीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।