कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के कल शहर आगमन पर निकलने वाले जुलूस का मार्ग विस्तारित!
Ratlam : मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद 29 दिसंबर को पहली बार रतलाम आ रहें चेतन्य काश्यप के स्वागत में नगर में भव्य जुलूस निकलेगा। आमजन के उत्साह एवं भावना को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जुलूस का मार्ग विस्तारित किया गया हैं।
स्वागत जुलूस दोपहर 1 बजे नाहरपुरा से प्रारंभ होगा और प्रमुख मार्गों से होते हुए सैलाना रोड़ स्थित भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचेगा। जुलूस के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर कैबिनेट मंत्री काश्यप का भव्य स्वागत किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री काश्यप बदनावर से प्रस्थित होकर दोपहर 12ः15 बजे सालाखेड़ी से रतलाम शहर में प्रवेश करेंगे। वे सर्वप्रथम महू रोड़ फव्वारा चौक से होते हुए श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर माताजी के दर्शन करेंगे और इसके बाद नाहरपुरा पहुंचकर जुलुस में शामिल होंगे।
स्वागत जुलूस नाहरपुरा से प्रारम्भ होकर डालू मोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी पहुंचेगा। इसके पश्चात् रानीजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में शहर सराय, महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टेंड से होते हुए श्री राम मंदिर, सज्जन मिल होते हुए भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचेगा। इसके बाद कैबिनेट मंत्री काश्यप कार से धोलावाड़ ऑफिस विनोबा नगर, बीमा हाॅस्पिटल, गांधी नगर, लक्ष्मणपुरा चौराहा, डाॅट की पुल, दो बत्ती चौराहा, दिलबहार चौराहा होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित वीसाजी मेन्शन पहुंचेगे। यहां सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा।